Tonk : ट्रक चालक से कुर्सी पर बेठने के विवाद को लेकर मारपीट कर उसकी हत्या, पुलिस ने हत्या के छ: आरोपियों को किया गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

टोंक। थाना मेहन्दवास पुलिस ने करीब एक पखवाडे पूर्व ढ़ाबे पर बैठे ट्रक चालक से कुर्सी पर बेठने के विवाद को लेकर मारपीट कर उसकी हत्या के आरोपियों की पहचान कर छ: आरोपियों को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की है, जिनसे पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया है।

जैसा कि गत 22 जनवरी रात जरिये मोबाईल सूचना मिली की एनएच 52 अहमदपुरा चौकी के सामने स्थित एक ढाबे पर अज्ञात कार सवार मुल्जिमान द्वारा ट्रक चालक व उसके साथी के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मजरूबान को अस्पताल पहुचाया, जहां पर गोपाल गुर्जर को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया।

उक्त घटना के संबंध में मजरूब ट्रक चालक भरतराज पुत्र लालाराम गुर्जर (36) साल निवासी संथली थाना दूनी जिला टोंक के पर्चा बयान में बताया कि 22 जनवरी को परिवादी व मृतक सुबह टोंक से ट्रक का काम करवाकर ट्रक को लेकर रात को टोंक से देवली जाने वाली साईड एन एच 52 स्थित होटल पर चाय पीने चले गये। इतने में एक सफेद रंग की कार में जिसमें सवार 7-8 आदमी आये।

ओर आते ही गोपाल गुर्जर के साथ बिना वजह लकड़ी थाप मुक्कों व लातों से मारपीट कर बेहोश कर दिया। तथा मेरे साथ भी मारपीट कर दी। प्रकरण की गंभीरता व उक्त ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक टोंक भवानी सिंह राठौड़, अति. पुलिस म.अ.स. श्रीमन मीणा, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में थाना मेहन्दवास, डीएसटी टीम, साईबर सैल की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।

टीम द्वारा गोपनीय तौर पर जानकारी व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए घटना के 24 घन्टों में मृतक गोपाल पुत्र मोतीलाल गुर्जर (50) निवासी महुआ के हत्यारों की पहचान कर बीती देर शाम उन्हे गिरप्तार कर लिया गया। पुलिस ने शेषपाल पुत्र नारायण गुर्जर (28) निवासी मात्रा रोड़ वार्ड नम्बर 23 केशवराय पाटन बून्दी, दुर्गा लाल गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर (27) निवासी मात्रा रोड़ वार्ड नम्बर 23 केशवराय पाटन जिला बून्दी, भंवरमेघवाल पुत्र धन्नालाल मेघवाल (31) निवासी कच्ची बस्ती केशवराय पाटन जिला बून्दी, मुकुट बिहारी पुत्र कन्हैयालाल बैरवा (27) निवासी इन्द्रपुरिया थाना केशवराय पाटन बून्दी,

नीरज उर्फ नारंग पुत्र स्व. बाबूलाल खटीक (29) निवासी मात्रा रोड़ वार्ड नम्बर 21 केशवराय पाटन बून्दी व नरेश पुत्र गजानन्द मेघवाल (39) निवासी करिरिया की झोपडिय़ा थाना कापरेन बून्दी को कोटा से डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो पूछताछ में उक्त आरोपीयान ने मामूली कहासुनी के चलते मर्डर को अन्जाम देना स्वीकार किया।

थानाधिकारी मेहन्दवास देवेन्द्र सिंह, थानाधिकारी निवाई छोटे लाल, थानाधिकारी उनियारा सुरजीत ठोलिया, सउनि पुरानी टोंक रामगणेश, सउनि जिला विशेष टीम टोंक आसिफ खान, हैड कानि. मेहन्दवास राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, कानि. साईबर सेल टोंक राजेश, हैड कानि. जिला विशेेष टीम टोंक

ईकबाल, हैड कानि. थाना सदर टोंक शंकर लाल, हैड कानि. मेहन्दवास गिर्राज लाल, कानि. मेहन्दवास द्वारका प्रसाद, रामप्रसाद, आशाराम, हनुमान, मंजुर अली, जीतराम, सांवर मल, गंगालाल, हवेन्द्र, खुशीराम, राकेश प्रधान, शिवपाल चालक कानि जिला विशेेष टीम टोंक रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.