Tonk : अंजुमन सोसाइटी खानदान-ए-अमीरिया की ओर से टोंक महोत्सव 15 से

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। अंजुमन सोसाइटी खानदान-ए-अमीरिया की ओर से टोंक महोत्सव समारोह 2022 का आयोजन 15 से 21 नवम्बर तक किया जाएगा।अंजुमन सोसाइटी खानदान-ए-अमीरिया टोंक के सदर युनूस अली खान ने बताया कि टोंक महोत्सव का आयोजन पूर्व में अंजुमन सोसाइटी खानदान-ए-अमीरिया टोंक द्वारा किया जा रहा है, टोंक महोत्सव समारोह 2022 का आयोजन अंजुमन सोसाइटी खानदान-ए-अमीरिया

उन्होंने बताया कि टोंक महोत्सव की शुरुआत 15 नवम्बर को प्रात: 11 बजे अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में उदघाटन समारोह से होगी। सायं 4 बजे फूटबाल मैच गांधी खेल मैदान हायर सेकेंडरी स्कूल टोंक, 16 को प्रात: 11 बजे रंगोली,महेंदी,मांडन एव अन्य प्रतियोगिताएं अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, सांय 4 बजे एयर राईफल प्रतियोगिता अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, रात्रि 8 बजे चारबेत कार्यक्रम ,अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में होगा।

17 को प्रात: 11 बजे वाद-विवाद प्रतियोगिता अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, सायं 4 बजे लॉन टेनिस प्रतियोगिता खलील क्लब में, रात्रि 8.30 बजे सांस्कृतिक संध्या अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, 18 को सायं 4 बजे बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ब्यूटी मैरिज हाल टोंक में, रात्रि 8.30 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, 19 को प्रात: 10.30 बजे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में सायं 4 बजे कुश्ती प्रतियोगिता अखाड़ा मैदान शाह बम्बोर गेट टोंक में,

रात्रि साढ़े 8 बजे ऑल इंडिया मुशायरा अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, 20 को प्रात: 11 बजे बॉक्सिंग प्रतियोगिता अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में एवं सायं 8.30 बजे बजे शाम-ए-गजल अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में, 21 को सायं 3 बजे पुरुस्कार वितरण एव समापन समारोह का आयोजन अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में होगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/