Tonk:सआदत अस्पताल में नही हो रहा सुधार, डेंगू के डंक से ज़्यादा बेड नही मिलने से मरीज़ों की फुली सांसे

Tonk News। डेंगू के डंक से ज़्यादा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं ने मरीज़ों की सांसे फुला रखी है। हम बात कर रहे है टोंक ज़िला सआदत अस्पताल (Saadat Hospital)की। जहां रोज़ाना 50 से अधिक रोगियों में डेंगू के लक्षण मिल रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Tonk:सआदत अस्पताल में नही हो रहा सुधार, डेंगू के डंक से ज़्यादा बेड नही मिलने से मरीज़ों की फुली सांसे

अस्पताल प्रशासन आंकड़ों की बात करें तो अब तक 145 डेंगू के मरीज़ मिल चुके है, हालांकि ये केवल सरकारी आंकड़ा है। प्राइवेट अस्पताल व लैबों पर जांच के लिए आने वाले मरीजों से बहुत कम है।

Tonk:सआदत अस्पताल में नही हो रहा सुधार, डेंगू के डंक से ज़्यादा बेड नही मिलने से मरीज़ों की फुली सांसे

रविवार को मेडिकल वार्ड में 70 मरीज़ डेंगू के भर्ती मिले। जबकि वार्ड में केवल 50 बेड ही उपलब्ध है। जिसके चलते एक बेड पर दो दो मरीज़ भर्ती किए जा रहे है। बेड नही मिलने से रोगियों में काफी रोष है।

Tonk:सआदत अस्पताल में नही हो रहा सुधार, डेंगू के डंक से ज़्यादा बेड नही मिलने से मरीज़ों की फुली सांसे

भर्ती रोगियों का कहना है कि अस्पताल में बेड का अभाव है, इसके चलते वार्ड में अव्यवस्था फैली हुई है, एक ही बेड पर कभी कभी तीन तीन मरीज़ों का भी इलाज किया जा रहा है। इस अव्यवस्था के चलते डेंगू के आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये हाल तो तब है जब तीन तीन बार सआदत अस्पताल के निरीक्षण हो चुके है। निरीक्षणों के बाद भी अस्पताल प्रशासन पर सुधरने का नाम नही ले रहा है।

वही दूसरी और डिप्टी सीएमचओ डॉ मेहबूब मंसूरी ने बताया कि मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग ने अभियान चलाया हुआ है। ज़िले में कुल 910 टीमें लगाई हुई है,इनमे से टोंक शहर 77 व ग्रामीण में 910 है। जो घर घर जाकर संपर्क कर लार्वा रोधी कार्रवाई की जा रही है।