Tonk : ताऊ ते तूफान से निपटने के लिए टोंक प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद, कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायज़ा

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk  (फ़िरोज़ उस्मानी)। ताऊ ते चक्रवात को लेकर टोंक ज़िला भी अलर्ट पर आ गया है।टोंक ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। तूफान से निबटने के लिए दस दस लोगों की टीमें गठित की गई है।

जिसकी मॉनिटरिंग एसडीएम करेंगे। ज़िला कलक्टर ने आमजन से घरों में रहने, पेड़ के नीचे व बिजली के पोल से दूर रहने की अपील की है। साथ ही अस्पताल में कोविड मरीज़ों के लिए बेकअप प्लॉन भी तैयार किया गया है। किसी भी समस्या से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है।

सभी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए आज ज़िला कलक्टर ने टोंक सआदत अस्पताल में जाकर तैयारियों का जायज़ा लिया। इस मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए बिजली की समस्या को लेकर बेकअप प्लॉन का जायज़ा भी लिया।

अगर तूफान से किसी भी तरह की बिजली की समस्या आती है तो इसके लिए अस्पताल में तीन जनरेटर तैयार कर लिए गए है। जो किसी भी आपातकाल में केवल 30 सेकंड से भी कम समय मे शुरू हो जाएंगे। ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जेवीवीएनएल अधिकारियों को बीते दिन ही निर्देश दे दिए गए थे कि सभी फीडरों व खुले बिजली के तारों को दुरुस्त कर लिया जाए। जिससे कि अस्पताल में किसी भी तरह की बिजली से संबंधित कोई समस्या ना आए।सभी मेंटेनेस का कार्य आज शाम तक समाप्त हो जाएगा।

 

सभी अस्पतालों के कोविड सेंटरों में जनरेटर 48 घंटों के डीज़ल सहित तैयार कर लिए गए है। तूफान को लेकर सभी जगह टीमों को गठित किया गया। वायरलेस सेट भी उपलब्ध करा दिए गए है। इसके साथ ही एक एमरजेंसी बेकअप प्लॉन भी तैयार किया गया है।

जिसके तहत अगर किसी कोविड पेशेंट को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ता है तो ऑक्सीजन सहित एम्बुलेंस से ले जाया जा सके। इसके साथ ही कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि वो तूफान के समय घरों में रहे, किसी भी पेड़ या बिजली के पोल के नीचे से ना गुज़रे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।