टोंक सवाई माधोपुर सांसद की दबंगई का एक और मामला,,भीड़ के साथ पहुचे रूडीफ़ कार्यलय, अधिकारियों के साथ दुर्व्यहार के प्रयास, विकास में बन रहे है बाधा ,VIDEO

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों से अशोभनीय भाषा व दुर्व्यवहार व्यवहार के लिए अपनी पहचान रखने वाले टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है।

सांसद ने अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पेयजल समस्या को लेकर रूडीफ़ अधिकारियों का घेराव कर कार्यलय में जबरन घुसने का प्रयास किया,,यही नही एसई नेमीचंद से बदसलूकी करने के भी प्रयास किये गए,, मौके पर मौजूद भीड़ से लगे पत्थर से टोंक सीओ सालेह मोहम्मद भी चोटिल हुए है,, 

 

   ये है मामला

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को वार्ड नम्बर 1 गोल डूंगरी क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के के साथ गोल डूंगरी क्षेत्र के 50 से 60 लोगों को लेकर आर रूडीफ़ कार्यलय पहुचे, जहां अधिकारियों का घेराव किया गया,

 

सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अभद्रता करने के प्रयास किए गए, छीना झपटी भी की, कार्यलय में जबरन घुस गए,, अधिकारी को गिरेबान पकड़ने की भी कोशिश की गई,,

 सीओ सालेह मोहम्मद भी चोटिल,

 इसी दौरान पत्थर बाज़ी में टोंक सीओ सालेह मोहम्मद के हाथ मे चोट भी लगी है,मौके पर मौजूद सीओ सालेह मोहम्मद व कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चारण सहित पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कराया,,सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के इस बरताव से अधिकारियों में रोष भी है,,

 सांसद के दुर्व्यवहार से परेशान अधिकारी

 सांसद इससे पूर्व भी कई बैठकों में अधिकारियों से दुर्वव्यहार कर चुके है,, हाल ही में सांसद ने दिशा बैठक में ज़िले के विकास कार्यों में लगे बीडीओ के साथ भी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया, उनके व्यवहार से नाराज़ पांच उपखंड के बीडीओ ने सांसद पर अशोभनीय व्यवहार का आरोप लागते हुए ।

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन भी सौंपा,, दरअसल टोंक भाजपा को कांग्रेस को घेरने के लिए कोई मुद्दे नही मिल रहे है,, सांसद द्वारा छोटे मोटी बात को लेकर मुद्दे भुनाने की कोशिश की जाती है,, कुल मिलाकर अधिकारियों की माने तो सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ज़िले के विकास कार्यों में बाधा बने हुए है,,

सूत्रों की माने तो पूरे घटनाक्रम में पुलिस में मामला दर्ज किए जाने की संभावना है,,हालांकि अभी तक किसी तरह को पुलिस में कोई मामला दर्ज नही कराया गया है,,

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।