टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने  केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने नसीराबाद, चौथ का बरवाडा वाया टोंक रेल लाईन के स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द प्रारम्भ करवाने की मांग रखी

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Tonk News ।टोंक-सवाई माधोपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह जौनापुरिया  (Tonk-Sawai Madhopur MP Sukhbir Singh Jaunapuriya ) ने  केन्द्रीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव  से दिल्ली रेल भवन में शिष्टाचार भेंट कर जयपुर-,स.मा.(BG) लाइन पर स्थित सुरेली हॉल्ट रेलवे स्टेशन को बी ग्रेड में क्रमोन्नत करवाने और जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन(14813 व 14) का ठहराव सुनिश्चित करवाने के लिए लिखित में पत्र दिया एवं नसीराबाद, चौथ का बरवाडा वाया टोंक रेल लाईन के स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द प्रारम्भ करवाने की मांग रखी। केन्द्रीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने उक्त कार्यों को जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया । 

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/