
टोंक। टोंक – सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, ने टोंक में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव में भारत को नशा मुक्त बनाने को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत टोंक विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सांसद जौनापुरिया ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलायी और उपस्थित सभी छात्र – छात्राओं को तिरंगा झण्डा वितरित किया गया।
इसके पश्चात् सांसद जौनापुरिया ने आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर टोंक जिले के टोडारायसिंह में टोडा – मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी व स्थानीय नागरिकों के साथ मोटर साइकिल पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में टोडारायसिंह के नागरिकों ने बढचढ कर भाग लिया।
प्रत्येक नागरिक ने यात्रा में देश भक्ति से ओतप्रोत होकर देश भक्ति के नारे लगाए और देश भक्ति गीत पर नाचते झूमते नजर आए। इस अवसर पर सांसद जौनापुरिया के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक – मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जयपुर जिला प्रभारी नरेश बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, अनेक विद्यालयों के विद्यार्थी, जिला प्रशासन मौजूद थे। तिरंगा रेली व अन्य कार्यक्रमों में सांसद जौनापुरिया के साथ टोडा-मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जयपुर जिला प्रभारी नरेश बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, नीलिमा सिंह आमेरा आदि मौजूद थे।