Tonk ।टोंक में चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ ने चिकित्सा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कल सांसद के ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान बीजेपी नेता रामचंद्र गुर्जर ने पीएमओ को फटकार लगाते हुए कांग्रेस का एजेंट बताया था।
दरअसल रविवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया सआदत अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। प्लान्ट के लोकार्पण पट्टिका को देखकर CHMO और पीएमओ से जानकारी मांगी। केन्द्र के बजट से बनने वाले ऑक्सीजन प्लान्ट के लोकार्पण पट्टिका पर कांग्रेस नेताओं के नाम देखकर बीजेपी नेता रामचंद्र गुर्जर और नरेश बंसल ने एमएसएम जेईएन, CHMO और पीएमओ को फटकार लगाते हुए कांग्रेस का एजेंट बताया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
सरकारी अधिकारियों को फटकार और राजनीतिक आरोप लगाने के बाद डॉक्टर, नर्सिग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने आक्रोश है। इसी को लेकर आज चिकित्सा मंत्री के नाम कलेक्टर को पत्र लिखकर बीजेपी नेताओं पर सख्त कारवाई की मांग की।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022