
टोंक। रविवार। सीताराम मंदिर में साहू समाज द्वारा मनाए जा रहे दस दिवसीय झूला महोत्सव का रविवार को बहुत ही धूमधाम से समापन हो गया।
मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि स्वर्गीय रामेश्वर जी मंगलुण्डिया के जंद परिवार की यजमानी में ठाकुर जी के नौका विहार की शानदार झांकी सजाई गई तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करके झूला भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय गायक धनराज साहू ने म्हाने जाबा दयो जी कान्हा अम्बर बीजल्या चमके, मेरे बांके बिहारी लाल, कल्याणजी नावाँ में बैठ्या, विशेष आमंत्रित शहर कोतवाल जितेंद्र चारण ने झूले है
सियाजी संग राम, त्रिलोक साहू ने झूला झूले राधा के संग श्याम, पायल साहू ने झूला झूले राधा प्यारी, राजेन्द्र राजोरा ने राधे धीरे धीरे झूलो न, भवानी सिंह ने सावन का महीना पवन करे सोर, सूरज साहू ने मेरा श्याम झूला झूले, नवल साहू ने आई बरखा बहार, योगेश साहू ने क़ानूडा लाल घड़ल्यो, जगमोहन जाजू ने जीमो जीमो मदनगोपाल तथा मुनव्वर खान ऑर्गन प्लेयर व अंसार मियां ढोलक वादक ने एक से बढकर एक झूला भजनों की प्रस्तुतियां दी।
जिसपर तीन घण्टे तक सैंकड़ो महिलाओ पुरुषों ने जमकर नृत्य कर धार्मिक व भक्तिमय आनन्द प्राप्त किया व जयजयकार करके मन्दिर को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर आयोजक सूरजमल साहू, पार्षद बादल साहू ने पुजारी राजाराम शर्मा, मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू, गायक धनराज साहू, कवि प्रदीप पंवार, कोतवाल जितेंद्र चारण, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोहित कुमावत, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, महामंत्री विष्णु शर्मा, पंडित पवन सागर, एडवोकेट भजनलाल सैनी का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया।
इनके अतिरिक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष बंसल, महामंत्री आनन्द बम, एवं झूला महोत्सव के आयोजकों यजमान जगदीश पटेल, नाथूलाल राजोरा, पार्षद रामचरण साहू, सत्यनारायण झालीवाल, रमेशचंद साहू लावा, नैनचंद साहू, राधेश्याम बाथरा, पप्पू बरुनिया, कन्हैया शालीवाल, गोपाल साहू जंद, सहित झूला महोत्सव में दस दिन तक प्रस्तुतियां देंने वाले गायकों, वादकों का व निःशुल्क पेयजल व्यवस्था करने हेतु राम साहू, कावड़ यात्रा के आयोजक विशाल साहू पहलवान, व झांकी सजावट हेतु रमेशचंद साहू लावा का भी सम्मान किया गया।
साथ ही उपस्थित सभी लोगो का माल्यार्पण से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब बनास द्वारा भी गायक रोटेरियन धनराज साहू व रोoसूरजमल साहू का विशेष स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उक्त लोगो के अलावा डॉo प्रदीप गहलोत सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण, समाजसेवी मणिकांत गर्ग, कवि बृजराज स्नेही, पार्षद ज्योति सोनी, गौरव सोनी, पार्षद रमेश कश्यप, पूर्व पार्षद ओम अजमेरा, पूर्व पार्षद प्रमिला शर्मा, भगवान अजमेरा, गोपीकृष्ण जोशी, बसन्ती लाल चौधरी एडवोकेट, रामलक्ष्मण एडवोकेट, कैलाश शर्मा एडवोकेट,
जुगनू शर्मा एडवोकेट, मोहन टिक्किवाल, पत्रकार रवि सैनी, विश्वजीत साहू, मुकेश साहू देवली, रामावतार चौहान, रामावतार बलरेवा, रविप्रकाश विजय, जगदीश बहीर, हेमराज साहू, सुरेश जाजू, रामप्रसाद पंचोली, महावीर साहू, टीकम साहू, श्याम बियाणी, मुन्ना लाल साहू, ओम साहू, आकाश साहू, मुन्ना लाल बियाणी,
रामलाल शालीवाल, शम्भू बियाणी, कैलाश साहू, धर्मेंद्र बाथरा, अनिल टिक्किवाल, आदि सेंकडो की संख्या में शहर के गणमान्य महिलाएं पुरूष उपस्थित थे जिनसे मन्दिर परिसर खचाखच भरा हुआ था।कार्यक्रम के अंत मे आरती कर स्वादिष्ट मिश्रीमावे का प्रसाद वितरण किया गया।