Tonk: टोंक रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट पराना निगम दिवस पर हुए सम्मानित…

Tonk News। राजस्थान पथ परिवहन निगम टोंक द्वारा 1 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को संध्या में टोंक बस स्टैंड पर निगम का 58 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक मुख्य प्रबंधक संचालन राजेंद्र मीणा और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक यातायात नंदकिशोर मीणा, प्रबंधक प्रशासन शिव नारायण जाट व रोडवेज बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट पराना ने कार्यक्रम ने की।

कार्यक्रम में टोंक बस स्टैंड प्रभारी सत्यनारायण जाट पराना को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यक्रम में चालक शंकर जांगिड़ ,वाहिद नूर मैकेनिक, विनोद चौधरी ,गिर्राज शर्मा, सीताराम जाट, दिनेश मीणा ,रामजीलाल जाट ,शिवदयाल मीणा, उमेश शर्मा, सुरेंद्र कवर, विनोद कोचर को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संचालक शाहजाद खान ने बताया कि इस मौके पर मीना बेरवा, शिवराज जाट, राजेंद्र चौधरी, प्रहलाद जाट, रामपुर गुर्जर, विमला देवी ,गोविंद सिंह, शकुंतला देवी, दीपक जांगिड़ ,किरोड़ी चौधरी ,जितेंद्र शर्मा, मोर सिंह ,सुवालाल ,पुष्पेंद्र शर्मा ,विशाल राठौड़ आदि रोडवेज कर्मचारी उपस्थित रहे।