
Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। रामकृष्ण मंदिर ( सेठ रामगोपाल मांगीलाल स्टेट) की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे के अवसर पर प्रतीकात्मक रावण का दहन किया गया।
ट्रस्ट के राजीव बंसल ने बताया कि इस बार कोरोना की गाइड लाइन को गांधी खेल मैदान, हायर सेकंडरी स्कूल के सामने प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया है। रावण दहन के दौरान राजेन्द्र गोयल, सुनिल बंसल, हंसराज गाता,मुरारी सिघल,मनीष बंसल, अर्पण अर्पित अग्रवाल, राजीव सिघल,हिमांक अग्रवाल, हर्षित बंसल, मनोज गुप्ता,शैलेंद्र गर्ग सहित कई लोग मोजुद रहे।