टोंक पुलिसकर्मी घूसखोरी मामलों में चरम पर, बनेठा थानाधिकारी व हेडकांस्टेबल 15 हज़ार लेते ट्रेप

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक पुलिस घूसखोरी में चरम पर है,एक के बाद एक एसीबी की कार्रवाई में टोंक पुलिसकर्मी हत्थे चढ़ रहे है। आज भी सवाई माधोपुर एसीबी टीम ने टोंक के बनेठा थानाधिकारी बाबूलाल टेपण व एक हेडकांटेबल रामधन को 15 हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। परिवादी से ट्रैक्टर ट्रॉली को जल्द छुड़वाने की एवज में थानाधिकारी व हेडकांस्टेबल द्वारा 25 हज़ार की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार परिवादी नाज़िम अली ने सवाई माधोपुर एसीबी में 10 जून को मामला दर्ज कराया था कि बनेठा थाना पुलिस ने ट्रॉली पकड़ी थी, पकड़ी गई ट्रोली को धाराएं कम कर जल्द ज़मानत करा कर छोड़ने की एवज में बनेठा हेडकांस्टेबल रामधन 25 हज़ार की मांग कर रहा है, रिश्वत की ये राशि वो थानाधिकारी बाबूलाल टेपण के कहने पर मांग रहा है।

इस पर परिवादी ने पूर्व में ही 10 हज़ार रुपए की राशि दे दी थी, इसके बाद 15 हज़ार रुपये जी शेष राशि की और मांग की जा रही थी।

पूरे मामले का सत्यापन करा कर सवाई माधोपुर एएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों बनेठा थानाधिकारी व हेडकांस्टेबल को 15 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

कब कब हुई कार्रवाई

एक माह पूर्व 25 मई 2021को सवाई माधोपुर एसीबी टीम ने अलीगढ़ थाना के हेडकांटेबल मीठालाल मीणा को 13 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा था, कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी गोविंद सिंह मौके से फरार हो गया था।

ये राशि एक दहेज प्रकरण में कार्रवाई नही करने की एवज में मांगी जा रही थी। इसी तरह टोंक एसीबी टीम ने 15 दिसम्बर 2020 को टोडारायसिंह थाने के हेडकांस्टेबल लालाराम को किसी मुकदमे में मदद करने की एवज में 5 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा था।

इसी तरह टोंक एसीबी ने 10 फरवरी 2020 को डिप्टी व सीआई के नाम पर बजरी वाहनों से चौथ वसूली करते मालपुरा थाने के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को 45 सो रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया था।

इसी तरह 25 मई 2019 को टोंक एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पीपलू थाने के कांस्टेबल कैलाश चौधरी को अवैध बजरी परिवहन के मामले में 1 लाख 46 हज़ार रुपये की राशि लेते ट्रेप किया गया।

कार्रवाई की भनक लगने पर पीपलू थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह थाना छोड़कर फरार हो गए थे।

लगातार हो रही घूसखोर टोंक पुलिसककर्मी पर एसीबी की कार्रवाई के बाद भी पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नही ले रहे है। इस कारण टोंक खाकी दागदार हो रही है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।