टोंक पुलिस की बड़ी कामयाबी : संतों को बंधक बनाकर मन्दिर में लूट करने वाले 24 घंटे में पकड़े गए

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News । टोंक जिले में मालपुरा उपखण्ड स्थित पीदणी गांव के पीनणगढ़ महादेव मन्दिर में गुरुवार रात हथियारबंद आरोपियों ने मंदिर के संतों को बंधक बनाकर करीब सात लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए। आरोपियों को उम्मीद थी कि मंदिर में धन गड़ा हुआ है। ऐसे में उसे निकालने के लिए चबूतरे को खोद दिया, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। इससे पहले लुटेरों ने मन्दिर में इत्र व नारियल चढ़ाए। इसके बाद आरोपी संत की कार लेकर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने रात में ही नाके बंदी कराकर नगरफोर्ट के पास से बरामद किया।

 

पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित टीम ने लूट मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर 4 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि गठित टीम ने आरोपी गोपाल नंदू पुत्र नंदू निवासी बेसलबीरा थाना सूरो जिला बालेसर उडि़सा, जीवण पुत्र रतनलाल सीयाल निवासी चिराई थाना ओसिया जोधपुर, ज्ञानचंद जैन पुत्र पदमचंद जैन निवासी डिग्गी तथा रामबाबू शर्मा पुत्र बद्रीलाल निवासी डिग्गी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।

 

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पीनणगढ़ महादेव मन्दिर में रात को आरोपी पहुंचे। उन्होंने तीन संतों से दरवाजे को खुलाकर लाल मिर्ची पाउडर आंखों में डालकर लोहे के तारों से बांध दिया। संत शिवदयाल दास, संत महावीर दास एवं सेवक बुद्धीप्रकाश के कमरों में रखे बक्से व अन्य सामानों को तलाशना शुरू कर दिया। आरोपियों ने 4 किलो 250 ग्राम चांदी का थाल, तीन सोने की अंगूठी, चेन एवं तीन मांदलिए एवं 70 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।

 

आरोपी संत शिवदयाल दास का मोबाइल फोन व कार भी ले गए। संतों ने तारों को खोला तथा ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह, मालपुरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन आधार पर नगरफोर्ट क्षेत्र में नाका बंदी कराई। जिसे आरोपी तोड़कर आरोपी फरार हो गए। आरोपी कार को नगरफोर्ट गांव के पास छोड़ गए। पुलिस ने संतों को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम