टोंक पुलिस का ख़ुलासा ,महिला की हत्या के आरोप में पति पत्नि गिरफ्तार…

liyaquat Ali
2 Min Read
टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए

टोंक। टोंक पुलिस ने पांच दिन पूर्व एक मुकबधिर महिला की हुई हत्या के मामले में पति पत्नि को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का पर्दाफाश किया। टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया की
पुलिस को 24 फरवरी को मोबाईल से सुचना मिली कि ग्राम अल्लापुरा बंजारान की रहने वाली भूरी उर्फ काली (मुकबधिर) पत्नि जुम्मा उर्फ धनिया जाति बंजारा मुसलमान उम्र 55 साल निवासी अल्लापुरा बंजारान थाना उनियारा जिला टोंक की लाश हासोलाई की तरफ जाने वाले रास्ते में शहजाद के सरसों के खेत में पडी है। जिस पर थानाधिकारी राधाकिशन उ0नि0 मय जाप्ता के प्राप्त सुचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु मौके पर पहूॅचे। मौके पर एफएसएल यूनिट द्वारा मौका निरीक्षण किया जाकर साक्ष्य उठाये गये। वही इस हत्या में शामिल एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिससे मामला बहुत अधिक उलझा हुआ एवं पेचिदा प्रतीत हो रहा था और पुलिस के लिए उक्त मर्डर को खोलना बहुत अधिक चुनोतीपूर्ण था। वारदात की गम्भीरता को देखते हुऐ सुभाष चन्द मिश्रा अति0 पुलिस अधीक्षक, टोंक के निर्देशन व वृताधिकारी प्रदीप कुमार गोयल वृत उनियारा के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन कर माल मुलजिमान की तलाश शुरु की गई।

सुरेश चावला साइबर सेल टोंक की तकनिकी सहायता से मोबाईल नम्बरों का विश्लेषण करवाया गया। तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुये अभियुक्त वजीर उर्फ कालू उर्फ कल्लू खां पुत्र सोनू खां जाति बंजारा मुसलमान उम्र 45 साल निवासी अल्लापुरा बंजारान थाना उनियारा जिला टोंक, हसीना पत्नि वजीर उर्फ कालू उर्फ कल्लू खां पुत्र सोनू खां जाति बंजारा मुसलमान उम्र 44 साल निवासी अल्लापुरा बंजारान थाना उनियारा जिला टोंक को कोलारस जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश) से डिटेन कर तफ्तीश की गई। तफ्तीश व पूछताछ में अभियुक्तगण ने जमीन व जैवरात के लालच में हत्या व लूट को अंजाम देना स्वीकार किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.