Tonk :पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए टोंक पुलिस लाइन में बना कोविड केयर सेंटर

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले में बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए टोंक एसपी ओमप्रकाश के निर्देशों पर पुलिस जवानों को सुरक्षित रखने के लिए टोंक पुलिस लाईन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, इसमे पुलिस जवानों को 24 घंटे सुविधाएं मिलेंगी।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, डिप्टी चंदरसिंह रावत, पु. उ. अ. म. अ.अ. सेल, घन श्याम मीणा संचित निरीक्षक पुलिस लाइन उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार आज पुलिस जवानों की कोरोना महामारी में पुलिस जवान अपनी ड्यूटी मुस्तेदी से कर रहे है।

उनको बचाने के लिए पुलिस लाईन में कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ किया है, इस कोविड सेंटर में 6 बेड की व्यवस्था की गई है।

जन सहयोग से मिलें 3 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही नर्सिंग प्रशिक्षण वाले 3 कांस्टेबल तैनात किए गए है। इस कोविड केयर सेंटर का प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल को नियुक्त किया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।