टोंक पुलिस ने चोरी, लूट खुलासा, गैंग के जने पकड़े

टोक व समीपवर्ती जिलों के बैंक,एटीएम लूटने के साथ ज्वैलरी की दुकानों में नकबजनी, चोरी व लूट की दर्जन भर वारदातों का ख़ुलासा

Sameer Ur Rehman
4 Min Read
जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए

टोंक। पुलिस ने मंगलवार को जिले में हुई चोरी, नकबजनी व लूट की दो गैंग का पर्दाफाश किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि लूट गैंग के अपराधी राजेश पुत्र बजरंगलाल मीणा निवासी सीतारामपुरा कॉलोनी देवली तथा लोकेश पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी घटियाली थाना सावर जिला अजमेर ने कुछ दिन पहले टोंक के बम्बोर रोड़ पर मोटरसाइकिल पर जा रही ।

एक महिला के नाक से नथ लूट ली थी। आरोपी लोकेश के खिलाफ 10 मामले देवली, केकड़ी, मालपुरा, निवाई, मेहंदवास, लाम्बाहरिसिंह तथा शाहपुरा में दर्ज है।

इसके अलावा अपराधी राजेश के खिलाफ 18 मामले देवली, घाड़, केकड़ी, मेहंदवास, दूनी, निवाई, मालपुरा, टोडारायसिंह, लाम्बाहरिसिंह, मेहंदवास तथा शाहपुरा में दर्ज हैं। आरोपियों के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

अवैध हथियार व नथ लूट की वारदात का फर्दाफाश करने वाली टीम

1. सूरज मल स0उ0नि0 थाना पुरानी टांक

2. रामगणेश स0उ0नि0 थाना पुरानी टांक

3. श्री रामेष्वर स0उ0नि0 थाना पुरानी टांक

4. श्री राजेश कानि0 981 थाना पुरानी टांक

5़ हरिशंकर कानि0 299 थाना पुरानी टांक

6. प्रधान कानि0734 थाना पुरानी टांक

7. ओप्रकाष कानि0 602थाना पुरानी टांक

8. महेन्द्र कानि0 थाना पुरानी टांक

9. खियाराम कानि0 697 थाना पुरानी टांक

10. राजेन्द्र कानि0975 थाना देवली

11. राजेन्द्र कानि0 थाना देवली

इनको भी पकड़ा 

टोंक जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एटीएम लूट, दुकान में नकबजनी की दर्जनभर वारदातों का खुलासा किया। पुलिस ने मुख्य सरगना सूरज सैनी पुत्र किशनलाल निवासी छोटा मौजा झिराना, हेमराज उर्फ मनराज मोग्या पुत्र श्योजी निवासी बोरखंडी थाना पीपलू तथा बाबूलाल गुर्जर पुत्र रामअवतार निवासी गोपालपुरा थाना दत्तवास को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।

सरगना सूरज को पुलिस ने 5000 किलोमीटर पीछा कर अगरतला से पकड़ा है। आरोपियों ने गत 5 जनवरी की रात पीपलू में आभूषण की दुकान में नकबजनी, 13 दिसम्बर 2023 की रात नानेर में बैक ऑफ बडौदा बैक के ताले व स्ट्रोंग रूम की दीवार तोडकऱ तिजोरी ले गए थे।

टोंकजिला पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए

गत 8 जनवरी की रात को मेंहन्दवास के बावड़ी में बैक ऑफ बडौदा के एटीएम को गैस कटर से काटकर ले जाने तथा 25 दिसम्बर 2023 की रात को बमोर में नकबजनी की वारदात की थी। उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

अपराधी सूरज सैनी के खिलाफ पीपलू थाने में एक, हेमराज मोग्या के खिलाफ पीपलू में दो, कोतवाली थाने में एक तथा बाबूलाल गुर्जर के खिलाफ चाकसू जिला जयपुर में दो मामले दर्ज हैं।

ये बरामद किया

आरोपियों के पास से कार व एटीएम काटने के उपयोग में लिया गया गैस कटर, सब्बल, 2 प्रिन्टर, एक इन्वर्टर का बैट्री, एक इन्वर्टर, एक एलइडी, वारदात में प्रयुक्त कार तथा दुकान में नकबजनी की वारदात में नकदी व सब्बल बरामद किया है।

बैंक,एटीएम,नकबजनी,चोरी व लूट को फर्दाफाश करने वाली टीम

1. सवाई राम स0उ0नि0 थाना मेहन्दवास।

2. राजेश है0कानि0 51 साईबर सैल टांक।

3. अब्दुल वहाब है0कानि0 363 स्पेशल टीम

4. मो0 ईस्माईल कानि0 90 स्पेषल टीम

5. राजेश कानि0 65 साईबर सैल टांक ।

6. मुकेश कानि0 1024 थाना मेहन्दवास।

7. हनुमान कानि0 1055 थाना मेहन्दवा

स।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/