
टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई करते हुए 3 जनों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 45 ग्राम भी बरामद की है, तीनों आरोपी जयपुर के निवासी है।टोंक डिप्टी सालेह मोहम्मद ने बताया कि पुरानी टोंक थानान्तर्गत बस स्टैंड के पास तलाशी में हबीब निवासी शास्त्री नगर को 21 ग्राम स्मेक के साथ पकड़ा है, जो टोंक से स्मेक लेकर जयपुर सप्लाई का कार्य करता है।
इसी तरह सदर थाना व टोंक डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में जयपुर रामगंज निवासी राहिल से 16 ग्राम व 2. 80 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी जयपुर से टोंक स्मेक सप्लाई कर रहे थे।
लावारिस मिली जेसीबी, थाने मे खडीं करवाई
पीपलू (ओपी शर्मा) । उपखंड के पीपलू थाना क्षेत्र मे लावारिस मिली जेसीबी मशीन को पीपलू थाने ने जप्त करने की कार्रवाई की है । हेडकांस्टेबल जयनारायण ने बताया की शुक्रवार को सुंचना मिली की मांसी नदीं तन लोहरवाडा मे नदीं पेटे पर एक जेसीबी मशीन लावारिस स्थिति मे खडी है सुंचना मिलने पर मय जाप्ता कास्टेबल रतिराम, कुलदीप सहित मौके पर जेसीबी मशीन को जप्त कर पीपलू थाने में खडा करवाया गया।