टोंक में पीली तलाई निवासी महिला ने लगाया फंदा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। सदर थानान्तर्गत पीली तलाई निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर मे फांसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार सदर थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आशा पत्नी कालूराम बैरवा निवासी निमोला हॉल निवासी पीली तलाई पिछले एक साल से किराए के मकान में अपने पति व 4 साल के बच्चे के साथ रहती थी।

मृतका आशा ने अपने घर मे पंखे के पाइप से रस्सी का फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने महिला का शव उतार कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

मृतका का पति कालूराम बैरवा ट्रेक्टर चलाता है। घटना के समय पति काम पर गया हुआ था, पत्नी की मौत की खबर सुनकर वापस घर पहुँचा। मृतका भी मज़दूरी का काम करती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।