टोंक पटवार प्रशिक्षण केन्द्र सिविल लाईन टोंक में प्रशासन शहरों के संग अभियान दो दिवसीय शिविर का समापन

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक।  प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत बुधवार को वार्ड नं. 13, 14, एवं 15 हेतु पटवार प्रशिक्षण केन्द्र सिविल लाईन टोंक में दो दिवसीय शिविर का समापन किया गया। शिविर के दूसरे दिन पट्टा प्राप्त करने हेतु 40 पत्रावलियॉ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में 05 पत्रावलियॉ प्राप्त हुई। कृषि भूमि नियमन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट एवं 69ए के तहत 36 पट्टों का वितरण किया गया। इस प्रकार दोनों दिन कुल 97 पत्रावलियॉ पट्टे प्राप्त करने हेतु 105 पत्रावलियॉ प्रधानमंत्री आवास योजना तथा 2 पत्रावलियॉ पट्टा हस्तातरण प्राप्त हुई, तथा 94 पट्टों का वितरण

किया गया। इस मौके पर आयुक्त अनिता खीचड़, कैम्प प्रभारी हजारीलाल भील, अधिशाषी अभियन्ता राकेश कुमार शर्मा, सह-प्रभारी मो. उमर खांन, कन्हैयालाल चौहान, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा एवं पार्षदगण रामचरण साहू, इरशाद बैग, कजोड़मल महावर आदि उपस्थित रहे। आगामी शिविर वार्ड नं. 16, 25 व 29 हेतु 4-5 अगस्त को जैन धर्मशाला बर्फ वाली गली कचहरी टोंक में लगाया जावेगा, जिसमें सभी वार्डवासियों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक पट्टा प्राप्त करने हेतु पत्रावलियॉ तैयार कराकर अभियान में प्रस्तुत करे ताकि उनको पट्टे दिये जा सके।

माह अगस्त में 16, 17 व 18 अगस्त को बग्गी खाना में आयोजित होने वाला शिविर अब 17-18 अगस्त को अग्रवाल धर्मशाला टोंक में आयोजित होगा, साथ ही 30-31 अगस्त को अग्निशमन केन्द्र खोजा बावड़ी टोंक में आयोजित होने वाला शिविर अब 29-30 अग्निशमन केन्द्र खोजा बावड़ी टोंक में आयोजित किया जायेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.