Tonk : नही होगा खाद्य पदार्थ किराणा व्यापार बंद, कलक्टर से वार्ता कर सुलझा मसला

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk। (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर के खाद्य पदार्थ किराणा व्यापारियों ने व्यापार बंद रखने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल से व्यापारियों की वार्ता के बाद व्यापारी आश्वस्त हो गए है।

इसके बाद अब बुधवार से पूर्व की भांति ही कोरोना गाईडलाइन के तय सीमा में दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे। लेकिन सामन की होम डिलेवरी देनी होगी।

दरअसल आज टोंक के खाद पदार्थ किराणा व्यापारियों ने बुधवार से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय किया था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया था। कलक्टर ने व्यापारियों की समस्याओं पर आश्वासन दिया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।