
Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। शहर के मुख्य बाजार में प्यास बुझाने के लिए राहगीरों को प्याऊ तलाशनी पड़ती थी, लेकिन अब इस मार्ग से गुजरने वाली नगर परिषद की चलित प्याऊ से राहगीर आसानी से प्यास बुझा सकेंगे।
आज नगर परिषद चैयरमेन अली अहमद द्वारा घंटाघर पर नगर परिषद की ओर से संचालित चलित प्याऊ का उद्घाटन किया गया। नगर परिषद चैयरमेन अली अहमद ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। ऑटो में संचालित प्याऊ में ठंडा पानी होगा।
शहर के बड़ा कुआं से लेकर घंटाघर तक के मुख्य बाजार में ये चलाई जाएगी। तेज गर्मी के चलते अधिक प्यास लगने से ग्रामीण क्षेत्र से आए लोग बेहाल रहते हैं। ऎसे में चलित प्याऊ लोगों की मदद करेगी।