टोंक नगर परिषद आयुक्त सहित एल. ए. पर रिश्वत के आरोप, पुरानी टोंक थाना में मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । टोंक नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव व एलए विशाल चोधरी पर रिश्वत के गंभीर आरोप लगे है, परिवादी बाबूलाल गुसरिया ने दोनों के खिलाफ पुरानी टोंक थाना में मामला दर्ज कराया है। मामले के अनुसार सन्तोष नगर निवासी बाबूलाल गुसरिया का एक प्लॉट इसी कॉलोनी ब्लॉक- बी में है। प्लॉट पर किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण भी नही है। कुछ दिन पूर्व प्लॉट को अवैध बताकर नगर परिषद का नोटिस मिला।

उसने नोटिस का जवाब दिया। इसके बाद मामले को रफा दफा करने के लिए नगर परिषद टोंक के एल. ए. विशाल चौधरी ने एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। ये राशि एल. ए. विशाल चौधरी ने यह राशि आयुक्त सचिन यादव के लिए मांगी। जिस पर गुंसारियाँ ने 25 हज़ार रुपए को राशि एल. ए. विशाल चौधरी को दे दिए। बावजूद इसके नगर परिषद की और से बेदखली का नोटिस थमा दिया गया।

गुंसारियाँ ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद के अधिकारी इस प्लॉट को गणेश माहुर, धर्मेन्द गुप्ता, भागचंद सिंधी व कैलाश सांखला को सुपुर्द करने का दबाव बना रहे थे। दूसरी ओर कॉलोनी के गोपाल जांगिड़, रामप्रसाद गुर्जर, नितेश जांगिड़, राजू जांगिड़, कालू जांगिड़, अनिल गुर्जर, सुनिता गुर्जर आदि कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा नहीं करने देते हैं। वे उन्हें जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित करते हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम