टोंक नेहरू युवा केंद्र ने किया युवा मंडल कार्यक्रम अभियान की शुरुआत

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक।  नेहरू युवा केंद्र टोंक ने सघन युवा क्लब विकास अभियान का शुरूआत किया गया। आजादी के 75 वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अभियान दल गठित किया गया। इस अभियान के तहत जिला के सभी प्रखंडो में जिस गांव में क्लब नहीं है। वहां क्लब बनाया जा रहा है और जिस गांव में पूर्व में क्लब बना हुआ है। उनका नवीकरण किया जाना है।

गठित अभियान दल के द्वारा हर गांव में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराने के लिए ग्राम पंचायत, प्रतिनिधियों, अशासकीय कर्मियों, संस्थाओ एवं गणमान्य व्यक्ति ओर युवाओं से संपर्क कर तिरंगा झंडा और स्वच्छता के संदेशो से अवगत कराया जायेगा एवं विशेष कर युवाओं से संपर्क किया जायेगा। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अशोक तंवर ने बताया की जिले के देवपुरा, बिठोला, करीरिया, चुरिया, चराई, बिचारास, पालड़ी आदि गांवों में युवा मंडलों का गठन किया जा चुका है।

सघन युवा क्लब विकास के मुख्य उद्देश्यो के स्थानीय स्तर पर लोकतंत्र ओर उपक्रमो में जनभागीदारी, आजादी के अमृत महोत्सव एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत सभी गांवो में स्वतंत्रता संग्राम के रणबांकुरो के जीवनवृत को सहेजते हुए उनके सम्मान में पौधरोपण ग्राम स्तर पर हर घर तिरंगा तथा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ एवं टीकाकरण, योभाभ्यास, पड़ोस युवा संसद, चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण, लोकगीत लोकनृत्य प्रतियोगिता, अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रमो साहसिक शिविरों एवं राष्ट्रीय एकता कार्यक्रमो के संबंध में लोंगो को जागरूक किया जायेगा।

इसके अलावा सभी प्रखंडो में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा हे। यह अभियान आज से 15 अगस्त तक जिले के सभी गांवो में संचालित किया जा रहा है। इस अभियान दल में वर्तमान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अशोक तंवर व राहुल शर्मा युवा क्लब के सदस्य संदीप बैरवा अभिषेक बैरवा अनिल बैरवा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आदि शामिल हो रहे है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.