टोंक नगर परिषद नोटिस देकर भी नही कर रहा कॉलोनियों पर कोई कार्रवाई,आबादी बिना ही कॉलोनियों को कर दिया अनुमोदित

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर में नियम विरुद्ध अवैध कालोनियों का खेल जारी है,भूमाफिया समेत रसूखदार नियम विरुद्ध कालोनियां काट कर आमजन को करोड़ो रूपये का चूना तो लगा ही रहे है साथ ही सरकार को भी गुमराह कर रहे है। आमजन लाखो रुपये खर्च कर कालोनियों में प्लॉट तो खरीद लेते है बाद में नियमों की पालना नही होने पर कालोनियों को निरस्त कर दिया जाता है।

बावजूद इसके टोंक नगर परिषद कोई कार्रवाई अमल में नही ला रहा है,,कई कॉलोनियों पर करोड़ो रूपये बकाया चल रहा है,,बावजूद इसके उन्हें अपूर्वल मिला हुआ है।। ऐसा ही एक मामला हाल में देखने को मिला है।

जिसमे टोंक नगर परिषद आयुक्त ने 5 मार्च 2024 को 10 कॉलोनियों को नोटिस जारी किए थे, अगर नोटिस का जवाब समय पर नही दिया तो इन कॉलोनियों का भू- रूपांतरण पूर्व की भांति कर दिया जाएगा, नगर परिषद ने जांच में पाया था कि कॉलोनियों को नियमित करने में भारी गलती की गई है।

Advertisement

कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट अनुसार मिला था कि प्राशासन शहरों के संग अभियान 2021 में अनुमादित कॉलोनियों में 10 प्रतिशत भी आबादी नही है। ऐसे में इन्हें अनुमोदन से बाहर कर नियमानुसार खातेदारी की और से नगर परिषद में राशि जमा कराने को कहा था,, बावजूद इसके अब तक कॉलोनाइजर्स ने अब तक कोई जवाब नही दिया है, नगर परिषद आयुक्त द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

 इन कॉलोनियों को मिला है नोटिस

टोंक नगर परिषद आयुक्त ने ऐसी ही 10 कॉलोनियों को चिन्हित कर नोटिस थमाए है,इस कॉलोनियों पर नियमों की पालना नही करने पर गाज गिर सकती है। जिनमें सुंदरम नगर, रिषि नगर, इंद्रप्रस्थ विहार, रामबाग कॉलोनी, मधुबन, रौनक पार्क, रोशन पार्क,साकेत नगर, उत्तम नगर और नरम सेठ नगर शामिल है।

 

ऐसी ही शहरभर में कई अवैध कॉलोनियों है जो नियम विरुद्ध काटी गई है,इनकी जानकारी भी आपको बहुत जल्द आगे की खबरों में देखने को मिलेगी।। (क्रमशः)…..

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।