टोंक नगर परिषद ने लगाई मांस, अंडा व मछली सेवन पर रोक, टेंडर में रखी शर्त, समाज विशेष ने जताई आपत्ति

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। देशभर में जहां हिजाब को लेकर विवाद खड़ा है, तो वही टोंक में मांस पर पाबंदी को लेकर एक और नया विवाद शुरू हो गया है। टोंक नगर परिषद ने रॉयल्टी वसूलने वाले चेक नाकों पर मांस, अंडा व मछली सेवन पर पाबंदी लगा दी है।

Tonk Municipal Council imposed a ban on meat, egg and fish consumption, condition placed in the tender, society specific objected

 

बाकायदा टेंडर में इसकी शर्त भी रखी गई है। जिसको लेकर समाज विशेष में खासा रोष व्यापत है। पूरे मामले को लेकर मोहसिन रशीद व समाज के अन्य लोगों ने एडीएम को ज्ञापन देकर इसे निरस्त करने की मांग की है।

दरअसल टोंक नगर परिषद क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों बजरी वाहनों से रॉयल्टी वसूलने के लिए टोंक नगर परिषद की और से टेंडर जारी किया गया है, जिसके बिंदु 27 में एक अनिवार्यता जोड़ी गई है, इसके तहत ठेका लेने वाला अपने नाके पर किसी भी तरह का मांस, अंडा व मछली का सेवन नही कर सकता।

इसको लेकर समाज विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई है। मोहसिन रशीद का कहना है कि टोंक नगर परिषद द्वारा समाज विशेष के लोगों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। खान पान को लेकर ऐसी पाबंदी लगाना समाज विशेष के लोगों को नीचा दिखाने का कार्य है। मोहसिन रशीद ने मांग की है कि जल्द से जल्द टेंडर से बिंदु 27 को हटाया जाए। तथा पूरे टेंडर को निरस्त किया जाए।

वही दूसरी और पूरे मामले को लेकर टोंक एडीएम मुरारी लाल शर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसको लेकर नगर परिषद आयुक्त से बात कर की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।