
जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए टोंक नगर परिषद आयुक्त और एक लिपिक व एक सफाई कर्मचारी को ₹100000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मुख्यालय को एक परिवादी ने शिकायत करी की टोंक नगर परिषद कमिश्नर अनीता खींचड़ और लिपिक मोहम्मद सलीम तथा सफाई कर्मचारी ओम देव नागर पंच महोत्सव के दौरान फोटोग्राफी वीडियोग्राफी और कार्यक्रम के बकाया बिलों का भुगतान करने के एवज में ₹100000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
इस शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन सही पाए जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में आज टोंक में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड़ लिपिक मोहम्मद सलीम और सफाई कर्मचारी ओमदेव नागर को ₹100000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया खबर लिखे जाने तक एसीबी इन तीनों से पूछताछ कर रही थी।