टोंक नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़  ने शहर के मुख्य बाज़ार का निरीक्षण किया 

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक। नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़  ने अल सुबह शहर का निरीक्षण किया और दुकानदारों को सफ़ाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु दुकान के आगे कचरा पात्र रखने और शाम को कचरा वाहन में ख़ाली करने की कहा फिर अग्रवाल धर्मशाला के सामने दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लगा रखी टेबलो को पीछे करने को कहा व किदवाई पार्क के गेट के सामने लगे ठेलो को हटाने के निर्देश दिए ।

फिर पार्क में अवस्थाओं को देख मौके पर संबंधित अधिकारी को बुला कर तुरंत प्रभाव से सुधारने के निर्देश दिए इसी प्रकार दूसरे पार्क नेहरू पार्क में भी पहुंची और वहां भी जंगली पौधे घास वगैराह को हटाने को कहा तत्पश्चात नेहरू पार्क के सामने लगे गाड़ियों के स्टेंड के वहा गंदगी देख जेसीबी से साफ कारवा कर साफ मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.