टोंक में योगी सरकार का विरोध,बड़े आंदोलन की चेतावनी

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। यूपी में मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के विरोध में आज टोंक के मुस्लिम समाज ने रोष जताया। मौलाना की रिहाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज़िला उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। टोंक के जिला कलेक्ट्रेट में आज सेकड़ो के तादाद में मुस्लिम समाज के लोग पहुँचे।

IMG 20210924 WA0020
गिरफ्तार किए जाने के विरोध में सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज ने टोंक जिला कलेक्ट्रेट पर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग की।

यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी को नाजायज़ ठहराया। ज्ञापन में बताया कि यूपी पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को बेवजह गिरफ्तार किया है। मौलाना कलीम सिद्दीकी एक बहुत बड़ी शख्सियत है।

धर्म की गंदी राजनीति कर यूपी सरकार मुस्लिमों को टारगेट कर रही है। मुस्लिमो ने चेताया है कि अगर मौलाना कलीम सिद्दीकी और उनके साथियों को रिहा नही किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे। वो इसके विरोध में अपनी गिरफ्तारियां भी देंगे। इस मौके पर मज़हर आलम एडवोकेट, मोहसिन रशीद, अहसान बाबा , रफ़ीक़ कायमखानी,सहित कई मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।