टोंक में तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर ने दो मासूमों को कुचला, ट्यूशन को जा रहे थे भाई बहन की मौत, चाचा घायल

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिंसी रोड पर सड़क हादसे में छोटी उम्र के भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की आयु बालक 3 व बालिका 7 वर्षीय है। हादसे में मासूम बच्चों का चाचा भी गंभीर रूप से घायल है, उसे जयपुर रैफर किया गया है। दोनों बच्चों के शव मोर्चरी में रखवाए गए है। बच्चों के पिता पुलिस कांस्टेबल है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे नितेश (चाचा) अपनी भतीजी साक्षी शर्मा को स्कूल छोड़ने अपनी मोटरसाइकिल पर निकले थे। इस दौरान 3 वर्षीय बालक अक्षत उर्फ कान्हा भी जिद कर मोटरसाइकिल पर बैठ गया। तीनो जब जिंसी रोड पर पहुचे तो रेत भरकर जा रहे तेज़ गति से एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रेक्टर की रफ्तार इतनी थी कि ट्रेक्टर मोटरसाइकिल पर चढ़ता हुए कई फुट ऊंची दुकान पर चढ़ गया। हादसे में दोनों मासूम बच्चों साक्षी व अक्षत की मौके पर ही मौत हो गई।

 

मौके से फरार चालक

 

हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल चाचा नितेश की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल में पहुच गए।

कांस्टेबल है बच्चों के पिता

 

मृतक बच्चों के पिता का नाम राजेश शर्मा है, जो कि पुलिस कांस्टेबल है,पुलिस वायरलेस विभाग में तैनात है, हादसे के समय पिता राजेश डयूटी पर तैनात थे। हादसे के बाद शहर के लोगों में खासा गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि दिन दहाड़े बजरी व पत्थर से भरे ट्रेक्टर चालक तेज़ रफ़्तार से ट्रेक्टर लेकर गुज़रते है। कई बार हादसों के बाद भी पुलिस इस और ध्यान नही दे रहा है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।