टोंक में संभागीय आयुक्त डा.आरुषी मलिक अचानक पहुुंची सआदत अस्पताल ,बीपीएल पर्ची पर मरीज से पैसे लेने व बैंडो पर गदंगी चादर बिछी होने पर जताई नाराजगी

Tonk News । संभागीय आयुक्त डा.आरुषी अजय मलिक ने शुक्रवार टोंक जिला मुख्यालय पर अपने दौरे के दौरान सआदत अस्पताल पहुंच कर औचक निरीक्षण किया तो एकाक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के हौश उड़ गए और दौड़ते हुए अस्पताल पहुंवे। वही संभागीय आयुक्त डा.मलिक ने चिकित्सा सुविधा का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बीपीएल पर्ची पर मरीज से पैसे लेने व बैंडो पर गदंगी चादर बिछी होने पर नाराजगी प्रकट किया।

टोंक में संभागीय आयुक्त डा.आरुषी मलिक अचानक पहुुंची सआदत अस्पताल ,बीपीएल पर्ची पर मरीज से पैसे लेने व बैंडो पर गदंगी चादर बिछी होने पर जताई नाराजगी


संभागीय आयुक्त डा.आरुषी मलिक सर्किट हाऊस से कलेक्टे्रट में बैठक में जाते समय सआदत अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गई और डा.आरुषी मलिक ने सआदत अस्पताल में परिसर के साथ इमरजेंसी वार्ड में पहुंच कर एक मरीज का पर्ची लेकर चैक किया तो उस पर बीपीएल की पर्ची होने के कारण 0 पैसे दर्ज थे, उन्होंने मरीज के परिजन से पर्ची के पैसे के लिए पूछा तो बताया कि 10 रुपए देकर आया हूँ। जिस पर डा.आरुषी मलिक दवा काउंटर पर मरीज के साथ पहुंच गई और पर्ची काटने वाले कर्मी से जानकारी की तो संतोषपूर्ण जवाब नही देने पर एडीएम को इसकी जांच करवाने के निर्देेश दिए।

इसके बाद संभागीय आयुक्त डा.मलिक ने सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण किया तो वहां पर बैडो पर गदंगी चादर होने के नाराजगी प्रकट करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। मरीजों की दवा पर्चियों को चैक करते हुए उनसे बाहर से दवा लाने के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही अस्पताल परिसर में अंदर गार्डन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर नकारा पड़े सामान को हटाने कर बैंचे लगाने के निर्देश दिए।

अस्पताल परिसर में खराब पड़े रोड़ व मुर्दाघर के बंद पड़े सडक़ मार्ग और लाईटों को सही कराने के निर्देश दिए। संंभागीय आयुक्त ने दवा काउंटरों की स्थितियों का जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया। अस्पताल में अनुपयोगी पड़े भवन का भी उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, उपखंड अधिकारी नित्या.के., नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लाक संयोजक विकास विजयवर्गीय, पीएमओ डा.नविन्द्र पाठक आदि मौजूद थे।