टोंक में REET पेपर लीक करने की साजिश का भंडाफोड़, टोंक पुलिस ने दो जनों को किया दस्तयाब,

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। रीट परीक्षा में पेपर लीक करने के बड़े मामले का टोंक पुलिस ने खुलासा किया है। टोंक पुलिस ने मामले में दो जनों को दस्य्याब किया है। जानकारी के अनुसार टोंक डीएसपी चंद्रसिंह रावत ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे टोडारायसिंह निवासी विनोद चंदेल नामक शख्स ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था कि शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थापित शिक्षक भवानी सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने मुझे प्रलोभन दिया कि वो राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) पेपर की उत्तर कुंजिका कृष्ण गोपाल सिंह हाड़ा निवासी कंसुआ कॉलोनी झालावाड़ रोड कोटा से दिला दूंगा।

उसकी एवज में भवानी सिंह ने मोटी राशि की डिमांड की। पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही तुरंत एक्शन लिया गया।

पूरे मामले में टोंक पुलिस ने भवानी सिंह को गंगापुर व कृष्ण गोपाल को कोटा से दस्य्याब कर टोंक लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है। कुल मिलाकर टोंक पुलिस ने रीट परीक्षा में बहुत बड़ी गड़बड़ी होने से बचा लिया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।