टोंक में कोविड मरीज़ों के लिए राहत, ऑक्सीजन के 127 सिलेंडर टोंक पहुचे, टोंक कलक्टर ने की थी डिमांड

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के चलते बिगड़ी स्थिति को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभांल लिया है, गुरुवार की रात से आज सुबह तक 127 ऑक्सीजन सिलेंडर टोंक सआदत अस्पताल पहुच चुके है। कोविड मरीज़ों के लिए एक बड़ी राहत की बात है।

कई दिनों का ऑक्सीजन बैकअप अब अस्पताल के पास मौजूद रहेगा। जिससे कोविड मरीज़ों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार देर रात सवाई माधोपुर व जयपुर से 97 ऑक्सीजन सिलेंडर लाए गए, इसी तरह आज सुबह 30 ऑक्सीजन सिलेंडर और अजमेर से मंगाए गए है।

कुल 127 ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल प्रशासन के पास मुहैया हो गए है। दरअसल गुरुवार को ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कोरोना के संदिग्ध मरीज़ों को अस्पताल से ऑक्सीजन की कमी के चलते डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि चिकित्सको का कहना था कि अस्पताल से ऐसे मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया था जिनका सेचुरेशन 90 प्रतिशत से अधिक था।

इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया था। समस्या से जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को अवगत कराया गया। इस पर कलक्टर ने आलाधिकारियों से बात कर ऑक्सीजन की पूर्ति कर दी है। अब टोंक सआदत अस्पताल प्रशासन के पास ऑक्सीजन की कोई कमी नही है।

वही दूसरी और कलक्टर चिन्मयी गोपाल का कहना है कि टोंक जिले की स्थिति को बिगड़ने नही दिया जाएगा। प्रशासन पूरी मेहनत से अपने कार्य में लगा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी नही आने दी जाएगी।

कोविड से निबटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। आमजन से अपील है कि वो भी सहयोग कर कोरोना गाईडलाइन का सख्ती से पालन करें। घरों में ही रहे। बेवजह घरों से ना निकले।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।