टोंक में कोरोना का विस्फोट एक साथ आए 32 कोरोना पॉजिटिव चिकित्सा महकमें में मचा हड़कंप….

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk । प्रदेश भर में जहाँ लगातार कोरोना सक्रंमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वही टोंक में भी एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। टोंक में भी आज 32 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा महकमें में हड़कंप मच गया। अब टोंक में कोरोना के 79 एक्टिव केस हो चुके हैं।

दरअसल टोंक में आमजन की लापरवाही बढ़ने से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज भी टोंक में 32 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा महकमा अलर्ट हो चुका है ओर पॉजिटिव आए मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है।

 

हालांकि टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पूर्व में ही जिले में कोरोना सक्रंमण को रोकने के लिए लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई को लेकर 10 टीमों को गठन भी कर चुके हैं। लेकिन उसके के बाद भी आमजन लापरवाही बरत रहे हैं।

जिसके कारण जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ती जा रही है। जिले में एक साथ 32 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग सख्ती करने के मूड में है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम