Tonk News । टोंक गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला के साथ समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Ashok Gehlot का पुतला फंूककर नारेबाजी की। टोंक विधायक उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट Sachin pilot की बर्खास्ती से टोंक को बड़ा झटका लगा है। पायलट समर्थकों में मायूसी छा गई तो गहलोत गुट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पायलट के साथ इतने बड़े घटनाक्रम के बाद उनमें समर्थन में कोई विरोध प्रदर्शन नही हुआ। जो कि बड़ी बात है, जबकि यहां पायलट के समर्थकों की कमी नही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जंग लड़ रहे टोंक विधायक व उपमुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को आखिर कांग्रेस ने बड़ा झटका देते हुए बर्खास्त कर दिया। जिसका झटका टोंक वासियों को भी लगा है। विधानसभा चुनाव में उन्होंने टोंक जिले में विकास की गंगा बहाने का वादा किया था, वह अब वादा ही रह जाएगा, यहां की जनता को पायलट से बहुत उम्मीद लगी थी, वह सब धाराशाही हो गई।
सचिन पायलट समर्थको में मायूसी देखी जा रही है तो अशोक गहलोत समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस घटनाक्रम के बाद अब जिले में नए राजनैतिक समीकरण बनेंगे, पायलट समर्थकों को हाशिये पर जाना तय है तो गहलोत समर्थक अब पॉवर में आएंगे।
सचिन पायलट का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का टोंक में हस्तक्षेप नही के बराबर था। सारे काम सचिन पायलट की मर्जी से ही होते थे। टोंक में पायलट समर्थकों की कमी नही है, लेकिन यहां पर इस घटनाक्रम से कोई बड़ा विरोध प्रदर्शन नही हुआ है, हालांकि गुर्जर छात्रावास के बाहर जरुर छात्रों ने प्रदर्शन किया है।