
Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में आज फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमे एक 15 वर्षीय एक नाबालिग घायल हो गया। घायल को सआदत अस्पताल लाया गया है। जहां से इसे जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थानान्तर्गत एक 15 वर्षीय बालक रजबन क्षेत्र में हुई।
3 से 4 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। परिवारजनों का आरोप है कि हमलावरों ने उस छोटे से बालक पर चाकू से वार कर दिए। इसमे नाबालिग बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुची। घायल नाबालिग को जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।