टोंक में चिकित्सक ज्ञानेंद्र बंसल 1 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप, इलाज के एवज में मांगी थी रिश्वत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। एसीबी ने वरिष्ठ विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र बंसल को एक हज़ार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ये राशि एक महिला की डीएलसी करने के एवज में ली गई थी। डॉ ज्ञानेंद्र बंसल से एक लाख 54 हज़ार 830 रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की है। टोंक एसीबी एडिशनल एसपी विजय सिंह के नेतृत्व में पूरी करवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार परिवादी फरीद ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी का इलाज के लिए डॉ ज्ञानेन्द्र बंसल सुविधा शुल्क के नाम पर एक हज़ार रुपए की मांग कर रहे है।

इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराकर जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने डॉ ज्ञानेंद्र बंसल को उनके निवास स्थान से ही रंगे हाथों रिश्वत की राशि लेते पकड़ा। जांच करने पर आरोपी डॉ के पास से एक लाख 54 हज़ार 830 रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की है। इस राशि के बारे में आरोपी किसी भी तरह की कोई सही जानकारी दे पाए। एसीबी ने ये राशि भी जब्त की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम