टोंक में बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों का होगा जुर्माना

Tonk News। टोंक जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल (Gourav Agerwal )ने कोरोना संक्रमण के केसो की बढती हुई संख्या को देखते हुए शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष में कोरोना रोकथाम एवं बचाव को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान नगर परिषद सभापति अली अहमद(Ali Ahmed) एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी एवं नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव को टीमें गठित कर नगर परिषद क्षेत्र टोंक में बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों का चालान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की मोबाईल से रिकार्डिंग की जाए। उन्होनंे कहा कि इस बात कि भी सुनिश्चितता हो की दुकानों पर पांच से अधिक व्यक्ति नहीं हो और सोशल डिस्टेंस की पालना की जा रही हो।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को नगर परिषद क्षेत्र टोंक की सीमा मंे संचालित सभी रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई, नाश्ते, चाय, फास्ट-फूट, ज्यूस आदि रेडी टू ईट की दुकाने/प्रतिष्ठान टेक-अवे एवं हॉम डिलेवरी के लिए खोले जाने व परिसर के अन्दर किसी को बैठने व खाने की अनुमति नहीं दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर,सीईओ नवनीत कुमार,सीएमएचओ अशोक कुमार यादव,पीएमओ नवीन्द्र पाठक भी मौजूद थे।