टोंक में अवैध बजरी खननकर्ताओं में हडक़म्प मचा

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News । जिला पुलिस ने जिले में इस वर्ष अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खननकर्ताओं में हडक़म्प मचा रखा है। वर्ष 2020 में अब तक कुल 662 प्रकरण दर्ज कर 721 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर 904 वाहन जब्त कर 12517 टन अवैध बजरी जब्त की और रैकी करने वाले 371 व्यक्ति गिरफ्तार कर 189 वाहन जब्त किए।

1 जनवरी से 12 दिसम्बर 2020 तक जिले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में अवैध बजरी खनन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त वृताधिकारी जिला टोंक एवं थानाधिकारी, जिला टोंक एवं एसआईटी की संयुक्त टीम ने जिला टोंक में बजरी खननकर्ताओं के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई करते हुये सम्पूर्ण जिले में कुल 662 प्रकरण दर्ज कर 721 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर 904 वाहन जब्त कर 12517 हजार टन अवैध बजरी जब्त की गई, साथ ही रैकी करने वाले 371 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर, 189 वाहनों को जब्त कर प्रभावी कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही व अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्तता पाये जाने पर किशन लाल हैड कानिस्टेबल थाना देवली, हरिशंकर कानिस्टेबल थाना डिग्गी, बंशीधर कानिस्टेबल थाना डिग्गी, रविशंकर कानिस्टेबल थाना अलीगढ, नन्दराम कानिस्टेबल थाना अलीगढ को निलम्बित किया गया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।