टोंक में और अधिक होगी समर्थन मूल्य पर चने एवं सरसों की खरीद- सचिन पायलट

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
फाइल फोटो सचिन पायलट

Tonk news। उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट से आज टोंक विधानसभा क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर पिछले कुछ समय से टोंक में चने एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद बंद होने से आ रही परेशानियों से अवगत कराया।

प्रतिनिधि मण्डल ने  पायलट को अवगत कराया कि समर्थन मूल्य पर चने एवं सरसों की खरीद बन्द होने के कारण मण्डी के बाहर चने एवं सरसों से भरे ट्रेक्टरों की कतार लगी हुई है तथा किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

पायलट ने इसे संज्ञान में लेते हुए सहकारिता विभाग को उक्त समस्या के शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया जिसके अनुसरण में सहकारिता विभाग द्वारा टोंक में चने एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की सीमा में बढ़ोतरी के निर्देश जारी कर दिये गये हैं जिसके फलस्वरूप इनकी समर्थन मूल्य पर तुलाई तत्काल प्रारम्भ होगी।

इस सम्बन्ध में उप मुख्यमंत्री  पायलट के अनुरोध पर सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना द्वारा पत्रावली पर स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम