टोंक में 4 मरीज फिर कोरोना पॉजिटिव, 199 पर पहुंचा आंकड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । टोंक जिले में फिर कोरोना के 4 मरीज जांच के बाद सामने से आएं, लगातार कोरोना मरीज आने से अब कोरोना की संख्या 199 पर पहुंच गई। कोरोना के चार मरीज आने के बाद फिर से लोगों में हडक़म्प मचने के साथ भय व्याप्त हो गया है।

चिकित्सा विभाग के अनुसार रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार 4 पुरुष कोरोना पॉजिटिव आएं है, जिसमें एक दिल्ली से आया है जो कि 24 साल का फूलेता ग्राम का रहने वाला है और दूसरा मरीज 27 साल जमात निवाई का है, जिसका सैम्पल महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में पथरी के ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती होने पर लिया गया था।

तीसरा मरीज निवाई के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर का 21 साल का पुरुष है और चौथा मरीज टोंक शहर के बहीर क्षेत्र से 21 साल युवक पाया गया है। जांच रिपोर्ट में अब तक 10319 सैम्पल लिए जा चुके है जिसमें 199 कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है,जिसमें ठीक होकर 168 घर जा चुके है, 2 बार जांच नेगेटिव आने के बाद 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और अब 21 केस वर्तमान में एक्टिव रह गए है। 885 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम