टोंक में 17 नए पॉज़िटिव, 3 जनाना हॉस्पिटल स्टॉफकर्मी भी पॉज़िटिव


Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना संक्रमण नही थम रहा है, आज ज़िले में 17 नए कोरोना पॉज़िटिव और मिले है, इनमे टोंक से 8 ग्रामीण से 9 पॉज़िटिव है। इनमे टोंक से 3 जनाना हॉस्पिटल ( एमसीएच) स्टॉफकर्मी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोरोना पोज़ीटिव का आंकड़ा 424 हो गया है। टोंक शहर के बड़ा तख्ता, अहीरों का मोहल्ला, अम्बिका कॉलोनी, काफला दरवाजा, सरोवर कॉलोनी तेलियान तालाब एक एक पॉज़िटिव मिला है। इसी तरह देवली व देवड़ावास आमली में तीन तीन पोज़ीटिव,टोडारायसिंह, निवाई, बशीरपूरा पीपलू में एक एक पॉज़िटिव मिला है।

ज़िले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 424 हो गया है। जनाना हॉस्पिटल एमसीएच 3 स्टॉफकर्मी पॉज़िटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इस माह के 13 दिन के भीतर 150 कोरोना पॉज़िटिव सामने आ चुके है।

लगातार संक्रमण का खतरा दोगुना होता जा रहा है। ज़िले में कोरोना से 6 मौतें होने का दावा है। इसमें अगस्त माह में 3 कोरोना से मौतें शामिल है।