टोंक में 102 नए कोरोना पॉज़िटिव, टोंक में कर्फ्यू का दिखा असर

Firoz Usmani
2 Min Read
Tonk Clock Tower

Tonk। टोंक में कोरोना का एक बार फिर से महाविस्फोट हुआ है, कोरोना पॉज़िटिव ने आज शतक का आंकड़ा पार किया है। ज़िले में एक बार फिर से 102 नए कोरोना पॉज़िटिव सामने आए है। सबसे ज़्यादा टोंक शहर में 54 व निवाई में 29, मालपुरा व टोंक ग्रामीण में 8-8 पॉज़िटिव इसी तरह देवली 3, कोरोना पॉज़िटिव आए है। इसके बाद अब ज़िले में कुल एक्टिव की संख्या 722 हो गई है।

 

2020 अप्रेल माह से अब तक ज़िले में कुल 4 हज़ार 6 सो 41 कोरोना पॉज़िटिव मिल चुके है। वही 3 हज़ार 8 सो 81 रिकवर हो चुके है। अभी भी 794 मरीजो के सेम्पल जांच पेंडिंग है। वही दूसरी और कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 है।

 

फिलहाल होम इसोलेशन में 682 व अस्पताल इसोलेशन में 40 लोग है। टोटल एक्टिव में से 30 जने बिल्कुल नार्मल है, वही 10 जने ऑक्सीजन पर है। ज़िले में लगातार कोरोना पेर पसारता जा रहा है, जो ज़िला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

 

वही दूसरी और आज वीकेंड कर्फ्यू का दूसरे दिन टोंक में बाज़ार पूरी तरह बंद रहे, आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। कर्फ्यू का उलंघन करने पर कई लोगों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटे। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सब कुछ सही रहा तो सोमवार सुबह 5 बजे कर्फ्यू हटा लिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।