
टोंक। टोंक शहर के निजी चिकित्सालयों के संचालकों ने राईट-टू हैल्थ बिल के विरोध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसीईओ मुरारी लाल शर्मा जिला परिषद को ज्ञापन सौंपा है।
अध्यक्ष (उपचार) डॉ. राजीव बंसल, सचिव (आई एम ए)डॉ. राजेश मालपानी ने बताया कि राईट-टू हैल्थ का विरोध जिले के सभी प्राईवेट हॉस्पिटल कर रहे है।
इस बिल के विरोध में सभी प्राईवेट हॉस्पिटल 11 फरवरी शनिवार को सामूहिक रूप से आगामी चौबीस घंटों के लिए बंद रहेगें। उन्होने बताया कि बंद के दौरान सभी आपातकालीन सेवायें भी बंद रहेगी।
इस अवसर पर डॉ. शानू बंसल, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. शालीनी जैन, डॉ. वी. के. त्रिपाठी, डॉ. सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. आशिष सिंघल, डॉ. चन्द्रभान, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. शाहिद एवं डॉ. सुषमा अग्रवाल, डॉ विशाल अग्रवाल, डॉ.प्रदीप गहलोत आदि मौजूद रहे।