दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम में टोंक के महावीर शर्मा एवं रोहन रघुवंशी का हुआ चयन

Firoz Usmani
1 Min Read
Mahavir Sharma and Rohan Raghuvanshi

Tonk News। बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया द्वारा आगामी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरिज के लिए हैदराबाद में 5 से 8 अगस्त तक दिव्यांग खिलाडिय़ों का सिलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया था।

सिलेक्शन कैम्प के पश्चात बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के महासचिव के. रामी रेडी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरिज के लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टेस्ट टीम में टोंक निवासी महावीर शर्मा का एवं टी-20 क्रिकेट टीम में टोंक निवासी रोहन रघुवंशी का चयन किया गया है।

 

अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के जोईन्ट सैकेट्री एवं राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि भारत में होने वाली आगामी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरिज में एक टेस्ट मैच, तीन वनडे एवं तीन टी-20 क्रिकेट मैच आयोजित किये जायेगें।

उन्होने बताया कि मार्च 2020 को जयपुर में आयोजित दिव्यांग रणजी क्रिकेट प्रतियोगिता में चैम्पियन रही राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट टीम में टोंक निवासी महावीर शर्मा एवं रोहन रघुवंशी राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

महावीर शर्मा एवं रोहन रघुवंशी का चयन दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर टोंक के खेल प्रेमियों एवं खेल संगठनों सहित सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाऐं एवं बधाई दी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।