टोंक कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चारण व हेड कांस्टेबल शरीफ मोहम्मद व चंद्र प्रकाश सम्मानित

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चारण सहित दो हेडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद व चंद्र प्रकाश को अजमेर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में आईजी रेंज अजमेर रुपिंदर सिंह व टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी ने सम्मानित किया।

कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चारण को उनकी बहादुरी के लिए डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया यो वहीं कोतवाली थाना के हेडकांस्टेबल शरीफ मोहम्मद व चंद्र प्रकाश को सराहनीय कार्य करने और बेदाग सेवा के लिए सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया है।

85 लाख रुपए की डकैती का किया था खुलासा,

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चारण ने जिला नागौर में पदस्थापन के दौरान बड़ी बहादुरी व निडरता से 85 लाख की डकैती का खुलासा किया था,

इस दौरान डकैती के आरोपियों से कड़ा मुकाबला कर उनको गिरफ्तार किया। साथ ही लूट की रकम भी बरामद की थी। जिसके चलते उनको ये डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया है।

सराहनीय कार्यों के लिए सम्मान

इसी तरह कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल शरीफ मोहम्मद व चंद्र प्रकाश को जिला पुलिस टोंक में सराहनीय कार्य करने और बेदाग सेवा के लिए सर्वोत्तम सेवा चिन्ह दिया गया है।

पुलिस में रहते हुए दोनों ने अपनी अच्छी सेवाएं दी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।