टोंक कोतवाली थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग का आरोपी पकड़ा

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) । कोतवाली थानांतर्गत महिला से सरे बाज़ार चेन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपित रवि उर्फ खेमराज को गिरफ्तार किया है।।पुलिस ने महिला से लुटा गया मंगलसूत्र भी बरामद किया है।। जानकारी के अनुसार रविवार को फोरन्ता देवी निवासी नगरफोर्ट अपने गाँव जाने के लिए सवाई माधोपुर चौराहे पर एक प्राइवेट बस में बैठी,, इसी दौरान एक अज्ञात युवक उसके गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़कर फरार हो गया।

अचानक हुई घटना से महिला डर गई, मौके पर मौजूद बस ड्राइवर और यात्रियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश भी की,लेकिन युवक मौके से फरार हो गया।।घटना को लेकर टोंक एसपी संजीव नैन के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी सरिता सिंह और डिप्टी राजेश विधार्थी के सुपरविजन में टीम गठित की गई।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल ने आरोपी की तलाश शुरू की।।घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।। पुलिस ने लूट के मामले में रवि उर्फ खेमराज पुत्र मुन्नालाल निवासी अन्नपूर्णा डूंगरी को गिरफ्तार किया है।।पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।

टीम गठीत – मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना हाजा से एक विशेष टीम का गठन कर मुल्जिम की तलाश शुरु की गई ।

टीम प्रयास – गठीत टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये मुल्जिम की तलाश हेतु घ् ाटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तकनिकी संसधानो के सहयोग व आसुचना की सहायता लेकर मुल्जिम की जानकारी कर मुल्जिम को बापर्दा गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम के कब्जे से मुल्जिम द्वारा तोडकर ले जाने वाला सोने का मंगल सुत्र बरामद किया गया ।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।