Tonk: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन कर रहा है हर संभव प्रया

Firoz Usmani
2 Min Read
File photo - जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी) जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए तथा संक्रमण से ग्रसित मरीजों के जीवन की रक्षा करने के हर संभव प्रयास राज्य स्तर, जिले के जनप्रतिनिधियों, राज्य आपदा निधि (एसडीआरएफ) स्थानीय निकाय के स्तर पर किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोविड-19 के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अवषेष राषि को स्थानीय टोंक विधायक सचिन पायलट ने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर, 50 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर व 49 आईसीयू उपकरण के लिए 47 लाख 66 हजार रूपए तथा निवाई-पीपलू विधायक प्रषान्त बैरवा ने मेडिकल उपकरण के लिए 15 लाख रूपए की अभिषंषा की है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य आपदा निधि (एसडीआरएफ) से एक लाख 20 हजार 800 ट्रिपल लेयर मास्क, 60 हजार गलव्स, 120 ऑक्सीजन सिलेन्डर कोविड केयर सेन्टर, 100 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर, 200 डी-टाइप सिलेंडर, 200 रेगुलेटर, 200 सिलेंडर-की, 50 हजार सेनेटाइजर, 10 हजार एन-95 मास्क, 400 फेस षिल्ड के लिए 1 करोड 20 लाख 60 हजार रूपये का बजट आवंटित हुआ है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला परिषद एमएलए लेड से मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने 47 लाख रूपए ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजिटल एक्स-रे के लिए तथा निवाई-पीपलू विधायक ने 22 लाख रूपए विभिन्न मेडिकल उपकरण के लिए दिए है।

इसी तरह जिले की टोंक नगर परिषद एवं नगर पालिका द्वारा भी ऑक्सीजन कंसन्टेªटर क्रय किये जाऐंगे। उन्होंने बताया कि टोंक नगर परिषद द्वारा 25, मालपुरा, निवाई, टोडारायसिंह, उनियारा, देवली नगर पालिका द्वारा 15-15 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर खरीदे जाऐंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।