टोंक को एक बार फिर सचिन पायलट ने दी सौगात, जिला प्रशासन को दिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के बीच जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट(Sachin Pilot) एवं स्वामीनारायण मंदिर जयपुर के सहयोग से अपने स्तर पर कोरोना काल में लोगों की मदद कर एक मिसाल पैश कर रहे है तो वही टोंक विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए भी सचिन पायलट के निरंतर प्रयासों से चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नही आने दी है। आज भी टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक जिलें(Tonk News) के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrators) भिजवाए।

 

जिन्हें कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा व पूर्व सचिव राजेश चौधरी के नेतृत्व में टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को सुपुर्द किए गए। कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश षर्मा ने बताया कि सचिन पायलट ने कोरोना काल में प्रदेश के लोगो को किसी भी प्रकार कमी नही आने दी है। उन्होंने टोंक में भी लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे है।

 

जिनके प्रयास आज टोंक में रंग ला रहे है। पूर्व सचिव राजेश चौधरी ने कहा कि गत वर्श भी कोरोना काल में सचिन पायलट ने टोंक में चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी नही आने दी। और टोंक में जो भी संसाधनों की कमी थी उनकों पायलट ने पूरा किया। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर पायलट ने टोंक में उपलब्ध करवाए है।

वही टोंक नगर परिशद सभापति अली अहमद ने सचिन पायलट का आभार जताया। इस दौरान निवाई पूर्व  विधायक कमल बैरवा ,दिनेश चौरासिया ,सुनील बंसल, सलीम उद्दीन खान, पं. शैलेंद्र शर्मा, ,रामसिंह मुकुल,हंसराज गाता,पवन मेहंदवासियां,जर्रार खान,भागचंद गुर्जर,राहुल सैनी,रामदेव गुर्जर आदि मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.