टोंक कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बनाया मीम, फेसबुक अकॉउंट से किया शेयर,लोग कर रहे पसंद, देखें वीडियो

Firoz Usmani
1 Min Read
फाइल फोटो -टोंक कलक्टर गौरव अग्रवाल

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वाइरल हुआ हैशटेग पाँरी हो रही है मीम पर अब लाखो वीडियो बनने लगे है, इसी रेस में अब टोंक कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी शामिल हो गए है। टोंक कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ दौड़ते हुए फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है।

जिसमे गौरव अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ दौड़ते हुए कहते नज़र आ रहे है कि # ये हम है, ये हमारी वाइफ है,और ये रनिंग हो रही है। कलेक्टर का ये #PAWRIhoraihai वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो के जरिए वो आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का चेलेंज देते दिखाई दे रहे है। दरअसल ये हैशटेग पॉरी हो रही है का वीडियो एक पाकिस्तानी लड़की ने अपने दोस्तों के साथ बनाया था, जिनमे वो वो कहती दिखाई देती है कि ये हमारी कार है,ये हम है,और ये हमारी पॉरी (पार्टी) हो रही है। ये वीडियो इतना वाइरल हुआ कि अब लोग इस वीडियो को अपने अपने हिसाब से बनाकर चेलेंज के रूप में ले रहे है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।