टोंक कलेक्टर बोले अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk News । टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों और बारिश के मौसम की शुरूआत को देखते हुए अधिकारी सतर्क रहें और बिना स्वीकृति मुख्यालय नहीं छोडें और संवेदनशील हो कर कार्य करें।

जिला कलेक्टर सामेवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैंठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण जो विभाग अपने लक्ष्यों में पिछड गये है वे अभियान चला कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए पूरी तैयारी रखें। नगर परिषद शहरी क्षेत्र के नालों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करें, कोई क्षेत्र छूट गया है तो शीघ्र सफाई कराई जाये। जिला स्तर पर स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे व राजपत्रित अवकाश में भी बदस्तूत कार्य करे। अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखें।

समीक्षा बैठक में गांधी गोशाला को जमीन आवंटन,सआदत अस्पताल के वार्डो को सेनेटाइज करने, पालनहार योजना में भुगतान और पेशनरो का सत्यापन, छात्रावासो के मरम्मत का कार्य, जब्तशुदा बजरी को हटाने का कार्य, हैण्डपम्प, आपात्र व्यक्तियों द्वारा उठाये खाद्यान की वसूली, राजीविका के लम्बित प्रकरण, नमदा उद्योग को समूहों से जोडने आदि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम